राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शाहपुरा में फायरिंग की घटना, एक की मौत

जयपुर में के शाहपुरा में दिन दहाड़े एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

man died in firing, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
शाहपुरा इलाके में दिन दहाड़े हुई फायरिंग में एक युवक की मौत

By

Published : Mar 8, 2021, 12:54 PM IST

जयपुर. शाहपुरा थाना इलाके में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक मेहरून खान यूपी का रहने वाला था. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची शाहपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निठारा पुलिया के पास बदमाश ने एक व्यक्ति पर गोली चला दी. गोली लगने से व्यक्ति की मौत हो गईं. जिसके बाद घटना की सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार यूपी निवासी मेहरून खान शाहपुरा में डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था. वो निठारा पुलिया के पास खड़े होकर एक व्यक्ति से बात कर रहा था. इसी दौरान पास खड़े व्यक्ति ने मेहरून पर गोली चला दी. गोली मेहरून पीठ पर जा लगी और वो जमीन पर गिर गया. फायरिंग की घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आस-पास के ग्रामीणों ने मेहरून को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-फलों की टोकरी में 4 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए किया JCTSL एमडी को ट्रैप, दोनों आरोपी रिमांड पर

घटना की सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. गोलीकांड की घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा भी मौके पर पहुंचे. क्षेत्र में गोलीकांड की घटना से इलाके में चर्चा का दौर रहा. बता दें कि पहले भी देवन रोड पर व्यापारी पर हुई गोलीकांड की घटना का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details