राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ऑक्सीजन सिलेंडर लेने जा रहे व्यक्ति की कार पलटने से मौत - Jaipur News

राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में अपने बीमार परिचित के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेने जा रहे एक व्यक्ति की कार पलटने से दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

Youth dies due to car overturning,  Jaipur latest news
हरमाड़ा थाना इलाका

By

Published : May 1, 2021, 5:38 PM IST

जयपुर.राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में अपने बीमार परिचित के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेने जा रहे एक व्यक्ति की कार पलटने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजावास निवासी कालूराम अपने एक बीमार परिचित के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के लिए अपनी निजी कार से जेतपुरा जा रहे थे. इसी दौरान सीकर रोड स्थित बांडी नदी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी और पलट गई.

पढ़ें- पाली में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, मौके पर हुई मौत

हादसे में कालूराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, हरमाड़ा थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाला 3 दिन की रिमांड पर

राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए त्रिवेणी नगर निवासी रामलाल को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर उन्हें 50 से 60 हजार रुपए प्रति सिलेंडर की दर से बेचने का काम कर रहा था.

फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल कर्मचारी और गैस एजेंसी के कर्मचारियों की भूमिका को लेकर पुलिस की ओर से पड़ताल की जा रही है. आरोपी की ओर से किन-किन लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर बेचे गए, इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details