राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध कब्जा कर खोले गए ढाबे में आग लगने से मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों ने की कब्जा हटाने की मांग

जयपुर के ईदगाह इलाके में जनता क्लिनिक के सामने अवैध कब्जा कर खोले गए एक ढाबे पर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. जिसके बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है.

fire in dhaba in Jaipur, fire incident in Jaipur
अवैध कब्जा कर खोले गए ढाबे में आग लगने से मचा हड़कंप

By

Published : May 2, 2021, 8:19 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के ईदगाह इलाके में जनता क्लिनिक के सामने एक ढाबे पर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. जिसके बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग की घटना में जनहानि नहीं हुई है. आग में हजारों रुपए के माल का नुकसान हुआ है.

अवैध कब्जा कर खोले गए ढाबे में आग लगने से मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कब्जा करके यहां पर ढाबा खोला गया था. जिसको लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया, लेकिन फिर भी किसी तरह से कोई सुनवाई नहीं हुई. अगर सुनवाई होती तो आज आगजनी की घटना नहीं होती. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए ढाबे में अवैध गतिविधियां होने का भी आरोप लगाया है.

पढ़ें-वीडियो वायरल: ऑक्सीजन के अभाव में SMS अस्पताल के बाहर महिला की मौत, भाई ने रो-रोकर सुनाई दास्तां

स्थानीय निवासी जाकिर हुसैन का कहना है कि ढाबा अवैध कब्जा करके खोला गया था. कई बार इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन नगर निगम और जेडीए प्रशासन ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. यहां पर हो रहे नाजायज कब्जों को लेकर हमने कई बार प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. हुसैन का कहना है कि एक बार नहीं, बल्कि कई बार लोगों ने प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिया. लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस तरह की थड़िया यहां पर लगने की वजह से नशे का कारोबार फरोखत पर पहुंच चुका है. क्षेत्र में कई जगह पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके थड़ी, ठेले और ढाबे लगा दिए गए हैं, ऐसे में प्रशासन को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details