राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में चलती लो फ्लोर बस में आग लगने से हड़कंप, देखें VIDEO

जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में चलती लो फ्लोर बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंची. वहीं क्रेन की सहायता से बस को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा किया गया.

By

Published : Apr 21, 2019, 10:02 PM IST

राजधानी में चलती लो फ्लोर बस में आग लगने से हड़कंप.

जयपुर: राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में रविवार शाम को एक चलती लो फ्लोर बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. क्रेन की सहायता से लो फ्लोर बस को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा किया गया.

लो फ्लोर बस में आग लगने के बाद सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया जिसे सुचारू कराने में यातायात पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिस लो फ्लोर बस में आग लगी वह लो फ्लोर बस सांगानेर से 200 फूट बाईपास की तरफ जा रही थी और जब बस मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तभी अचानक उसके पिछले टायर की तरफ से आग की लपटें उठने लगी.

लो फ्लोर बस के पिछले टायर से आग की लपटें उठती देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और उनमें चीख-पुकार मच गई. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे ले जाकर रोका और फिर यात्रियों ने बस से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. आग लगने की सूचना पर मानसरोवर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

राजधानी में चलती लो फ्लोर बस में आग लगने से हड़कंप.

फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण माना जा रहा है. गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. यदि आग तेजी से फैलती तो फ्यूल टैंक के फटने से हादसे के भयावक होने की संभावना थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details