राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में बाढ़ से 964 करोड़ रुपए का नुकसान, आर्थिक मदद के लिए केन्द्र को अंतरिम मेमोरेंडम भेजेगी सरकार

राजस्थान में बीते दिनों आई बाढ़ के बाद 964 करोड़ रुपए के आर्थिक नुकसान का आकलन किया गया है. इसमें दो जिलों में नुकसान का आकलन जोड़ना अभी बाकी है. इस आकलन रिपोर्ट को राज्य सरकार केन्द्र के पास मदद मंजूर करवाने के लिए भेजेगी.

loss due to floods in Rajasthan, 964 करोड़ का नुकसान

By

Published : Sep 24, 2019, 6:21 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के नुकसान को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजी जाने वाला मेमोरेंडम तैयार कर लिया है. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर 964 करोड़ का अंतरिम मेमोरेंडम तैयार कर लिया है. अब ये मेमोरेंडम केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

राज्य सरकार ने बनाया 964 करोड़ का अंतरिम मेमोरेंडम , भारत सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

राजस्थान में पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते सबसे ज्यादा नुकसान हाडोती संभाग में हुआ है. कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ में अधिक बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर में कुछ नुकसान हुआ है. हालांकि अभी 2 जिलों की रिपोर्ट आना बाकी है. लेकिन सरकार की तरफ से 964 करोड़ रुपए का अंतरिम मेमोरेंडम तैयार कर केंद्र सरकार को भेज जाएगा.

पढ़ेंःखींवसर उप चुनाव : भाजपा व आरएलपी में से एक ही पार्टी से होगा उम्मीदवार, जल्द होगा फैसला : सतीश पूनिया

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश में भारी बारिश की वजह से करीब 7 जिलों में ज्यादा नुकसान हुआ है. जिसका आकलन कर लिया गया है. सभी जिला कलेक्टर ने अपनी अपनी रिपोर्ट दे दी है. जिसके मुताबिक 964 करोड़ रुपए के कुल नुकसान का आकलन किया गया है. दो जिलों से रिपोर्ट आना बाकी है. .

उन्होंने कहा कि करीब 1000 करोड़ का कुल मेमोरेंडम राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार को राज्य की तरफ से भेजे गए इस मेमोरेंडम को स्वीकृति देते हुए जल्द ही राहत पैकेज उपलब्ध कराएगी. डीबी गुप्ता ने बताया कि इस मेमोरेंडम में आम पब्लिक के नुकसान के साथ में सरकारी संपत्ति के नुकसान को भी जोड़ा गया है. वहीं फसली नुकसान का आकलन अक्टूबर माह से किया जाएगा.

पढ़ेंःसलमान खान को धमकीः लिखा- 'मेरे कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है'

रिपोर्ट में शामिल हैं ये नुकसान
- लोगों के मकान ध्वस्त हुए
- मकान क्षतिग्रस्त हुए
- पशु धन की हानि
- मकानों में पानी भरने से घर का सामान में हुआ नुकसान
- सरकारी संपत्ति का नुकसान नुकसान
- सड़क और ब्रिज का नुकसान
- पेयजल आपूर्ति भी हुई बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details