जयपुर.जिले के दूदू में PWD जयपुर ग्रामीण के अधीक्षण अभियंता ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के फागी और दूदू ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण के अंतर्गत 8 डामरीकरण सड़क पर डामरीकरण और नवीनीकरण के लिए 41 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. ये राशि अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर की गई है. इस स्वीकृत राशि से 82 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा.
चौधरी ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर ग्रामीण को लिखित में पत्र दिया था. उन्होंने दूदू सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले ग्रामीण सड़क मार्गों को प्रमुखता से सुगम और सुलभ आवाजाही के लिए क्षतिग्रस्त सड़कों के डामरीकरण और नवीनीकरण के प्रस्ताव भेजे थे. जिसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के यहां से जारी कर दी गई है.
इन मार्गों का होना है निर्माण