राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM ग्रामीण सड़क योजना के तहत दूदू में 41 करोड़ से 82 किमी सड़कों का होगा निर्माण - PWD जयपुर ग्रामीण

दूदू विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 82 किमी सड़क का निर्माण होगा. जिसके लिए अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर 41 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.

rajasthan news , जयपुर न्यूज
सांसद भागीरथ चौधरी

By

Published : Jul 28, 2020, 7:18 PM IST

जयपुर.जिले के दूदू में PWD जयपुर ग्रामीण के अधीक्षण अभियंता ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के फागी और दूदू ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण के अंतर्गत 8 डामरीकरण सड़क पर डामरीकरण और नवीनीकरण के लिए 41 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. ये राशि अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर की गई है. इस स्वीकृत राशि से 82 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा.

चौधरी ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर ग्रामीण को लिखित में पत्र दिया था. उन्होंने दूदू सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले ग्रामीण सड़क मार्गों को प्रमुखता से सुगम और सुलभ आवाजाही के लिए क्षतिग्रस्त सड़कों के डामरीकरण और नवीनीकरण के प्रस्ताव भेजे थे. जिसकी प्रशासनिक और वित्‍तीय स्‍वीकृति केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के यहां से जारी कर दी गई है.

इन मार्गों का होना है निर्माण

दूदू ब्लॉक में बोराज, काचरोदा, फुलेरा रोड से महला-जोबनेर रोड वाया गुढा बेरसल, 5.5 किमी, बोराज से काचरोदा, फुलेरा रोड तक 10 किमी, NH 2 बिहारीपुरा से झाग, 11.30 किमी, NH 8 से नगर वाया पडासोली, गागरडू, रहलाना, धांधोली 14 किमी, सेवा से नगरी, ईंटाखोई तक 9.20 किमी, फागी ब्लॉक में निमेडा से नारेड़ा मोड़ वाया मेंदवास 11.5 किमी का सड़क निर्माण करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें.जयपुर: वाहन चोरी मामलों में पार्किंग संचालकों की भूमिका संदिग्ध

साथ ही नारेड़ा मोड़ से पारली वाया डालनिया मॅडावरी 14.175 किमी, एस.एच. 12 से लदाना 6.00 किमी और इस तरह से दूदू और फागी ब्लॉक में कुल 81.675 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है. जिसके तहत 4105.57 लाख रुपए की लागत के प्रस्तावों की स्वीकृति जारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details