राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सख्त हुई जयपुर पुलिस, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 8 दुकानदार हुए गिरफ्तार

जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक ओर जहां सख्ती बरती जा रही है वहीं दुसरी ओर कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ा रहे है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 8 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 8 दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्रवाई

By

Published : Apr 20, 2021, 1:24 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. वहीं इसके उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. शहर की रामगंज थाना पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 8 दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उल्लंघन करने वाले 8 दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि रामगंज थाना पुलिस ने संजय बाजार और रामगंज बाजार में 8 दुकानदारों के खिलाफ कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मामले दर्ज किए हैं. बार-बार समझाइस के बावजूद भी दुकानदार जन अनुशासन पखवाड़ा में बिना अनुमति के दुकानें खोल रहे थे. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक रामगंज थाना पुलिस ने सरकार की गाइडलाइन और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले जबरदस्ती दुकान खोलने वाले 8 व्यापारियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:COVID-19 : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ते मामले, जानें क्या व्यवस्था कर रही है सरकार, कितने बेड और ICU हैं खाली

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में रामगंज थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस ने कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, रिपेयरिंग और पार्लर समेत अन्य दुकानों पर दबिश देकर राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. इसके साथ ही पुलिस की कार्रवाई से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद कई व्यापारी दुकानें बंद करके भाग निकले है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी.

उल्लंघन करने वालों पर सख्ती, 24 घंटे में 117 वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक बिना काम के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने जयपुर शहर में 117 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके साथ ही 6 वाहन को भी जब किए हैं वहीं 2490 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. बीतें 24 घंटे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 2223 लोगों के चालान किए गए हैं. इसके अलावा मास्क नहीं लगाने पर 186 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

शहर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 62 पव्वे अवैध देशी शराब भी जप्त किए हैं. वहीं आरोपी नाथू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू और एसएचओ शास्त्री नगर दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details