जयपुर.कालाबाजारी के खिलाफ पूरे प्रदेश में पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. अब तक कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने 73 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्त में आए आरोपियों से इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर और पल्स ऑक्सीमीटर सहित विभिन्न आवश्यक सामग्री बरामद की जा चुकी है.
एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया, जो भी लोग आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी में लगे हुए हैं. उनकी जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ पुलिस, एसओजी और अन्य विभागों की टीम के जरिए कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में अब तक कालाबाजारी के संबंध में 31 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें 19 मामले कालाबाजारी के, 8 मामले मनमानी कीमत वसूलने के, तीन मामले जमाखोरी के, दो मामले धोखाधड़ी के और एक मामले कालाबाजारी के साथ अन्य सामग्री को मनमानी कीमत पर बेचने का दर्ज किया गया है. इन तमाम मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस अब तक 73 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें तीन सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर SOG ने बीकानेर में किया कैंप, ड्रग डीलरों से की पूछताछ
इन जिलों में दर्ज किए गए कालाबाजारी के मामले
- उदयपुर में 4
- जयपुर पश्चिम में 3
- जयपुर पूर्व में 2
- जयपुर उत्तर में 2
- जयपुर दक्षिण में 2
- बीकानेर में 2
- श्रीगंगानगर में 2
- कोटा शहर में 2
- अजमेर में 2