जयपुर.प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. मंगलवार को एक बार फिर राजस्थान में रिकॉर्ड 716 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जोधपुर में सबसे अधिक 186 और बीकानेर में 112 नए पॉजिटिव एक ही दिन में सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21,404 हो चुकी है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 472 पहुंच चुका है.
वहीं, पिछले 4 दिनों की बात की जाए तो प्रदेश में 2300 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि बीते कुछ समय में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 15, अलवर से 39, बांसवाड़ा से 1, बाड़मेर से 47, भरतपुर से 18, भीलवाड़ा से 2, बीकानेर से 112, बूंदी से 1, चूरू से 2, दौसा से 2, धौलपुर से 12, डूंगरपुर से 9, गंगानगर से 4, हनुमानगढ़ से 23, जयपुर से 71, जैसलमेर से 1, जालोर से 37, झुंझुनू से 5, जोधपुर से 183, कोटा से 8, नागौर से 45, पाली से 9, राजसमंद से 2, सवाई माधोपुर से 3, सीकर से 25, सिरोही से 30, टोंक से 1, उदयपुर से 3 और अन्य राज्य से 6 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.