राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना के 670 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 82,363 पर...अब तक 1062 मौतें

प्रदेश में मंगलवार को 670 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, 6 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,062 हो गई है. जबकि राजस्थान में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 82,363 पर पहुंच गया है.

कोरोना ट्रैकर, corona tracker
प्रदेश में 670 नए कोरोना केस

By

Published : Sep 1, 2020, 11:50 AM IST

जयपुर. मंगलवार सुबह प्रदेश से कोरोना के 670 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 82,363 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी हो गई है. प्रदेश में अब तक 1,062 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. मंगलवार सुबह एक बार फिर कोटा और जयपुर से कोरोना के सर्वाधिक मामले देखने को मिले हैं.

प्रदेश में मृतकों की संख्या 1,062 हो गई

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अजमेर से 20, अलवर से 57, बांसवाड़ा से 26, बारां से 21, बाड़मेर से 8, भरतपुर से 8, भीलवाड़ा से 35, बीकानेर से 17, बूंदी से 37, चित्तौड़गढ़ से 11, धौलपुर से 37, डूंगरपुर से 10, जयपुर से 90, झालावाड़ से 21, झुंझुनू से 22, जोधपुर से 61, कोटा से 108, नागौर से 14, पाली से 25, राजसमंद से 14, सवाई माधोपुर से 6, सीकर से 9 और उदयपुर से 13 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं.

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 2314603 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 2230754 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1486 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 66929 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 65736 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के 1,466 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 81,693...अब तक 1056 मौतें

वहीं, अब तक प्रदेश में 1062 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 14372 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 9362 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details