जयपुर.राजस्थान में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. यही वजह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव आंकड़े ने फिर से दोहरा शतक लगा दिया है. प्रदेश में गुरुवार रात 9 बजे तक कि रिपोर्ट में 212 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक 42 नए पॉजिटिव डूंगरपुर में मिले. हालांकि अच्छी खबर ये है कि जितने मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं ठीक उसी तेजी से उनकी रिपोर्ट नेगिटिव भी हो रही है.
राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 6227 पहुंच गया है. जिसमें से अब एक्टिव केस 2606 ही है. जबकि कुल पॉजिटिव 3485 में से मरीज रिकवर भी हो गए हैं. वहीं प्रदेश में मौत का आंकड़ा 151 पहुंच गया है जो कि चिंता का विषय है.
पढ़ें-जोधपुर: JNVU के छात्रसंघ अध्यक्ष ने सभी छात्रों को प्रमोट करने के लिए दिया कुलपति को ज्ञापन
चिकित्सा महकमे की ओर से गुरुवार रात 9 बजे जारी रिपोर्ट में सर्वाधिक पॉजिटिव डूंगरपुर 42, अजमेर 7, अलवर 4, बाड़मेर 6, भरतपुर 1, भीलवाड़ा 10, बीकानेर 6, चित्तौड़गढ़ 1, जयपुर 21, चूरू 8, जैसलमेर 2, जालोर 22, झालावाड़ 1, झुंझुनू 2, जोधपुर 14, कोटा 2, नागौर 16, पाली 10, प्रतापगढ़ 3, राजसमंद 7, सीकर 5, सिरोही 8, उदयपुर 13 के अलावा 1 पॉजिटिव अन्य राज्य से सामने आए हैं.
इसमें जयपुर में पिछले 24 घंटों में कुल 21 पॉजिटिव केस सामने आए है. जिसमें से एक बार फिर सेंट्रल जेल में सबसे ज्यादा 8, डिस्टिक जेल 3, मुरलीपुरा 1, झोटवाड़ा 1, कच्ची बस्ती जवाहर नगर 1, रेनवाल 1, लालासर 1, घाटगेट 1, सूरजपोल बाजार 1, आदर्श नगर 1, शास्त्रीनगर 1 और मीना बाजार में 1 पॉजिटिव सामने आया है.