जयपुर. गुलाबी नगर में शनिवार रात एक साथ 6 हजार महिलाओं व बालिकाओं ने सामूहिक घूमर नृत्य कर विश्व रिकॉर्ड (6000 women performed Ghoomar) बनाया है. गुलाबी नगर के नाम इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. जयपुर में यह विश्व रिकॉर्ड मानसरोवर के पत्रकार कॉलोनी स्थित वत्सला गार्डन में बनाया (Ghoomer In Jaipur) गया. सामूहिक घूमर नृत्य का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, दौसा, उत्तराखंड, आगरा, पुणे और गुजरात की महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई. सद्भावना परिवार की ओर से इस सामूहिक घूमर नृत्य का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत बरुचा ने शिरकत की, वहीं मंच का संचालन जूनियर अक्षय कुमार विकल्प मेहता ने किया. सामूहिक घूमर नृत्य का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए महिलाएं पारंपरिक वस्त्र व आभूषण पहन कर वत्सला गार्डन पहुंची. कार्यक्रम में 5100 महिलाओं के सामूहिक घूमर नृत्य करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन महिलाओं के जुनून के सामने यह संख्या भी छोटी पड़ गई और कार्यक्रम में 6 हजार महिलाओं ने भाग लेकर एक नया विश्व कीर्तिमान रचा.