राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह की 6 शातिर सदस्य गिरफ्तार - पुलिस

जयपुर की चारदीवारी इलाके में स्थित बाजार में महिलाओं के बैग और पर्स में चीरा लगाकर नगदी और जेवरात चुराने वाली अंतरराज्यीय महिला गिरोह की 6 शातिर महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि महिलाएं पिछले कुछ दिनों से राजधानी में काफी सक्रिय थी.

Female Thieves gang arrested in jaipur

By

Published : Aug 2, 2019, 12:00 AM IST

जयपुर.राजधानी की चारदीवारी इलाके में स्थित बाजार में महिलाओं के बैग और पर्स में चीरा लगाकर नगदी और जेवरात चुराने वाली अंतरराज्यीय महिला गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है. जिसमें पुलिस ने 6 शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं यह महिलाएं पिछले कुछ दिनों से राजधानी में काफी सक्रिय थी और एक के बाद एक अनेक वारदातों को अंजाम दे रही थी.

अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह की 6 शातिर सदस्य गिरफ्तार

बता दें कि लगातार बढ़ती जेब तराशी की घटनाओं पर माणक चौक थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर तंत्र को खंगालते हुए शातिर महिलाओं को पकड़ा है. पुलिस गिरफ्त में आई आरोपी रेशमा, फेज़वी, शहजादी, शाहना, जेनब और सन्नो नाम की छह महिलाएं हैं. जिनमें से 4 महिलाएं यूपी के बरेली की रहने वाली हैं और 2 महिलाएं गुजरात की रहने वाली हैं.

यह भी पढ़ें : पहाड़ी पर निर्माणाधीन मकान का मलबा दूसरे मकान पर गिरा, दबने से 3 की मौत

पुलिस ने बताया कि यह महिला गिरोह जयपुर के चारदीवारी इलाके में पिछले कई दिनों से सक्रिय थी. इसी गिरोह ने जयपुर के बड़ी चौपड़, चांदपोल, मनीराम का रास्ता और माणक चौक इलाके में जेब तराश की वारदातों को अंजाम दिया है. महिला गिरोह शातिराना तरीके से बैग और पॉकेट में कट मारकर वारदातें करती थी. फिलहाल महिलाओं से पूछताछ जारी है. पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details