राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jun 9, 2020, 2:36 AM IST

ETV Bharat / city

जयपुर: सशर्त खुल सकेंगे शहर के 5 बड़े बाजार, गाइडलाइन की करनी होगी पालना

जयपुर शहर के 5 बजे बाजारों को सशर्त खोलने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ने अनुमति दे दी है. ऐसे में बाजारों को खोलने के साथ ही दुकानदारों को सरकार की गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी.

Markets will open conditionally, Markets will open in Jaipur
सशर्त खुल सकेंगे शहर के 5 बड़े बाजार

जयपुर. राजधानी जयपुर के 5 बड़े बाजार मंगलवार से खुल सकेंगे. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने पुरोहित जी का कटला, घी वालों का रास्ता, लालजी सांड का रास्ता, दड़ा मार्केट और धूला हाउस खोलने की अनुमति दी है. जयपुर शहर के सकरी गलियों में बसे इन बाजारों को कंटेंनमेंट जोन के चलते बंद रखा गया था. लेकिन अब एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ने इन्हें खोलने की अनुमति दी है.

बाजारों को खोलने के साथ ही दुकानदारों को सरकार की गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी. सभी बाजार शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे. बाजारों में प्रवेश और निकास के अलग-अलग रास्ते होंगे. सकरी गलियों वाले बाजारों में एक दुकान पर दो लोग रहने की अनुमति दी गई है. साथ ही एक बार में एक ही ग्राहक को अंदर आने की अनुमति होगी.

सशर्त खुल सकेंगे शहर के 5 बड़े बाजार

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ग्राहकों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा. ग्राहक और दुकानदारों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है. दुकानों के बाहर डिस्प्ले आइटम रखने पर पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा. चारदीवारी क्षेत्र में सैलून, स्पा और नाई की दुकानें बंद रहेंगी.

पढ़ें-Ground Report: सरकार की अस्पष्ट गाइडलाइन के चलते कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स

इसके साथ ही जूस, चाय, चाट, ठेले और कियोस्क भी बंद रहेंगे. वहीं, ट्रांसपोर्ट सेवाओं में रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी, कैब सेवाएं और बस सेवाएं भी बंद रहेंगी. चारदीवारी क्षेत्र में फल सब्जी और दूध को छोड़कर अन्य सामग्री बेचने वाले हाथ ठेलो पर भी प्रतिबंध रहेगा.

सभी बाजारों में पुलिस की निगरानी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस के आला अधिकारी भी इन बाजारों के व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग करेंगे. ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details