राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहत: कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, 467 नए केस आए सामने - राजस्थान में कोरोना से मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है. राहत की बात यह है कि शनिवार को रोजाना के मुकाबले 467 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. शनिवार को 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 309319 पहुंच गया है.

coronavirus,  rajasthan corona update
राजस्थान में कोरोना केस

By

Published : Jan 2, 2021, 7:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना को लेकर एक राहत भरी खबर आई है. लंबे समय बाद राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी देखने को मिली है. शनिवार को प्रदेश से सिर्फ 467 नए संक्रमण के मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 309319 पहुंच गया है. बीते कुछ दिनों के मुकाबले कोरोना से मौत के मामलों में भी कमी देखने को मिली है. शनिवार को सिर्फ 5 मरीजों की मौत संक्रमण के चलते हुए है. प्रदेश में अब तक 2705 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना केस

पढ़ें:कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन सफल, चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा- वैक्सीनेशन के लिए राजस्थान तैयार

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 18, अलवर से 8, बांसवाड़ा से 5, बारां से 12, बाड़मेर से 3, भरतपुर से 4, भीलवाड़ा से 32, बीकानेर से 6, बूंदी से 18, चित्तौड़गढ़ से 8, चूरू से 21, दौसा से 5, धौलपुर से 3, डूंगरपुर से 8, गंगानगर से 5, जयपुर से 82, जैसलमेर से 6, जालोर से 2, झालावाड़ से 11, झुंझुनू से 3, जोधपुर से 44, करौली से 3, कोटा से 49, नागौर से 28, पाली से 17, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 23, सवाई माधोपुर से 4, सीकर से 5, सिरोही से 6, टोंक से 7, उदयपुर से 19 संक्रमित मामले सामने आए हैं.

राजस्थान में कोरोना केस

प्रदेश में अब तक 297819 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या घटकर 8795 रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details