जयपुर.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को प्रदेश से 333 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव आंकड़ा बढ़कर 12401 पहुंच गया हैं. इसके अलावा शनिवार को प्रदेश में 10 मरीजों की मौत हुई हैं. जिसके बाद मौत से जुड़ा कुल आंकड़ा 282 पहुंच गया हैं.
कहां मिले कितने मरीज
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 11, अलवर से 3, बाड़मेर से 5, भरतपुर से 39, भीलवाड़ा से 1, चूरू से 7, दौसा से 7, धौलपुर से 14, डूंगरपुर से 3, श्रीगंगानगर से 1, जयपुर से 27, जैसलमेर से 2, जालौर से 8, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 12, जोधपुर से 75, करौली से 3, कोटा से 3, नागौर से 11, पाली से 62, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 16, सिरोही से 13, टोंक से 2, उदयपुर से 3 और अन्य राज्य के 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें-राज्यसभा का रणः विधायक दल की बैठक के बाद अपना समर्थन पत्र देगी CPM
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 5,84,954 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 5,69,314 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3239 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 9337 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 8945 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 282 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में 2782 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 3510 प्रवासी शामिल हैं.
हेल्थ वॉरियर्स की रिपोर्ट आ रही पॉजिटिव
राजधानी जयपुर में शनिवार को 27 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिनमें 3 हेल्थ वॉरियर्स भी शामिल हैं. जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा के अनुसार एसएमएस अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी और रेडियो ऑंकोलॉजी में 2 महिला चिकित्सक, जबकि जेके लोन अस्पताल का वार्ड बॉय भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.