जयपुर.ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक जयपुर पुलिस ने कुल 727 मामले दर्जकर 925 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अनलॉक होने के साथ ही राजधानी जयपुर में फिर से छोटी-छोटी मात्रा में मादक पदार्थों की पुड़िया और अवैध शराब बिकने की शिकायत पुलिस को प्राप्त हो रही थी. इस पर पुलिस ने बड़े स्तर पर एक ऑपरेशन चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:जोधपुरः पुलिस का सब इंस्पेक्टर बनकर घूमता रहा तस्कर, 4 साल बाद हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने राजधानी के सांगानेर, जवाहर नगर, मालपुरा गेट, जवाहर सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रताप नगर, कानोता, महेश नगर, शिप्रापथ, मानसरोवर, सांगानेर, सदर, चाकसू, मुहाना, करधनी, विश्वकर्मा, करणी विहार, हरमाड़ा, सदर, बगरू, भांकरोटा, झोटवाड़ा, रामगंज और ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत नौ महिला सहित 19 तस्कर गिरफ्तार किए.
यह भी पढ़ें:Big Action: 1 करोड़ 30 लाख की Smack जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
वहीं आबकारी अधिनियम के तहत आठ महिला सहित 14 तस्कर गिरफ्तार किए. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो किलो 307 ग्राम गांजा, 2.6 ग्राम स्मैक, 934 विभिन्न ब्रांड की देशी और अंग्रेजी शराब की बोतल, 2.10 लाख रुपए की नकदी और तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए तस्करों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें मादक पदार्थ और अवैध शराब की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.