जयपुर. राजधानी के कांवटिया अस्पताल से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन की तरफ से शास्त्री नगर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई गई है. कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में अस्पताल के अलावा आसपास के क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटरों में सप्लाई के लिए को-वैक्सीन की डोज स्टोर करके रखी गई थी. हाल ही में जब अस्पताल प्रशासन ने कोल्ड स्टोरेज में रखी को-वैक्सीन की डोज की जांच की गई तो 320 डोज रिकॉर्ड में कम पाई गई. जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने सीएमएचओ प्रथम कार्यालय को दी.
पढ़ें:डूंगरपुर में कोरोना वैक्सीन डोज की हुई कमी
सरकारी अस्पताल कांवटिया से कड़ी सुरक्षा के बीच में को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने के बाद चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है. सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने की सूचना दी है. जिस पर उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करने के लिए शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.