COVID-19 : 13 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड हुए खाली, जानें कितने खाली बचे हैं ICU और वेंटिलेटर्स
राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आमजन को अपने क्षेत्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रदेश के सभी जिलों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.
Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
By
Published : May 29, 2021, 2:31 PM IST
जयपुर. राजस्थान में हर दिन कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश से संक्रमण के 2648 नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा बीते चौबीस घंटों में 78 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 8 हजार 181 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. राजस्थान में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9 लाख 33 हजार 848 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 62 हजार 492 रह गई है.
Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.
कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...
प्रमुख शहर
सामान्य बेड
ऑक्सीजन बेड
आईसीयू बेड
वेंटिलेटर्स
अजमेर
371
780
09
26
जयपुर
2776
2665
447
146
जोधपुर
556
1076
40
16
उदयपुर
1535
588
106
27
बीकानेर
603
640
35
28
भरतपुर
170
365
43
16
कोटा
509
709
144
45
78 की मौत, जयपुर में सबसे अधिक...
बीते 24 घंटों में प्रदेश में 78 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक जयपुर में 17, जोधपुर में 5, उदयपुर में 5, अजमेर में 3, अलवर में 6, बांसवाड़ा में 1, बारां में 1, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 6, चुरू में 1, डूंगरपुर में 2, गंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 4, जैसलमेर में 2, झालावाड़ में 2, झुंझुनूं में 4, कोटा में 1, पाली में 1, प्रतापगढ़ में 1, सीकर में 2, सिरोही में 1, टोंक में 3 की हुई मौत दर्ज की गई.