जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को कोरोना संक्रमण के 261 नए मामले सामने आए. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 315181 पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 1 मरीज की मौत भी हुई है. जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 2747 पहुंच गया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस कहां कितने मिले कोरोना पॉजिटिव
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर से 6, अलवर से 11, बांसवाड़ा से 2, बारां से 8, बाड़मेर से 1, भरतपुर से 5, भीलवाड़ा से 17, बीकानेर से 2, बूंदी से 4, चित्तौड़गढ़ से 13, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 3, गंगानगर से 3, जयपुर से 44, जैसलमेर से 3, झालावाड़ से 5, जोधपुर से 35, करौली से 1, कोटा से 37, नागौर से 27, पाली से 9, राजसमंद से 5, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 2, सिरोही से 5, टोंक से 5 और उदयपुर से 6 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस पढ़ें:राबर्ट वाड्रा पर फिर मुसीबत: राजस्थान हाई कोर्ट में ED की अर्जी पर सोमवार को होगी सुनवाई
प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 5050 रह गई है. अब तक 5613209 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. जिनमें से 315181 पॉजिटिव आए हैं. जिनमें से 307384 मरीज रिकवर हो चुके हैं.