राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात, नियंत्रण कक्ष में 250 से अधिक शिकायतें दर्ज

जयपुर में बारिश खत्म होने तक कंट्रोल रूम में करीब 250 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी थी. इनमें बनीपार्क, घाट गेट और मानसरोवर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की शिकायतें भी शामिल है. प्रमुख रूप से शास्त्रीनगर के शिवाजी, विद्याधर नगर सेक्टर 10 में मकान गिरने की शिकायत और मानसरोवर के शिप्रा पथ में सड़क पर बड़ा गड्ढे होने की शिकायत है.

जयपुर में भारी बारिश

By

Published : Jul 26, 2019, 11:32 PM IST

जयपुर. गुलाबी नगरी में गुरुवार रात से हो रही बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही. शहर में करीब 3 इंच बारिश दर्ज की गई है. वहीं जिला कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम में बारिश से जुड़ी समस्या को लेकर 200 से अधिक शिकायतें कंट्रोल में की जा चुकी हैं.

जयपुर में नियंत्रण कक्ष में 250 से अधिक शिकायतें दर्ज

शुक्रवार को बारिश खत्म होने तक कंट्रोल रूम में करीब 250 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी थी. इनमें बनीपार्क, घाट गेट और मानसरोवर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की शिकायतें भी शामिल है. प्रमुख रूप से शास्त्रीनगर के शिवाजी, विद्याधर नगर सेक्टर 10 में मकान गिरने की शिकायत और मानसरोवर के शिप्रा पथ में सड़क पर बड़ा गड्ढे होने की शिकायत बड़ी थी. जैसे ही कंट्रोल रूम में शिकायत पहुंच रही थी वैसे ही उन शिकायतों को संबंधित अधिकारियों व निकायों तक पहुंचाई जा रही थी.

यह भी पढ़ें:बारिश में लाहोटी ने खींची तलवार...लाटा पर किया करारा राजनीतिक हमला

जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने कहा है कि जयपुर में बारिश होना खुशी की बात है. वहीं भारी बारिश के चलते कंट्रोल रूम में शिकायतें भी पहुंच रही हैं. उनके निवारण के भी प्रयास किये जा रहे हैं. अधिकतर जल भराव की शिकायते आ रही है. विद्याधर नगर में मकान गिरने से दो जने दबे होने की भी बात कलेक्टर ने कही जिन्हें बाहर निकाल लिया। बस्सी और चाकसू से भी शिकायते प्राप्त हुई है.

इनमें वे शिकायतें भी है जो बनीपार्क, मानसरोवर और घाटगेट कंट्रोल रूम में दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के तेज बारिश की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने शाला प्रधानों को अधिकृत किया है यदि वह आवश्यकता समझते हैं तो स्कूलों में अवकाश घोषित कर सकते हैं.

जल भराव बिंदुओं की सूची भेजी
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जयपुर शहर में जिन स्थानों पर जलभराव होता है उन स्थानों की सूची संबंधित निकाय को भेजी गई है. ताकि उन जगहों पर पानी निकासी का कोई समाधान निकल सके. उन्होंने बताया कि यदि किसी जगह पर कटाव होता है तो फायर स्टेशनों बनाए गए बाढ़ नियंत्रण कक्ष में मिट्टी के कट्टे रखे गए हैं. बनीपार्क बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 27 हजार, घाटगेट में 6 हजार और मानसरोवर में 5 हजार मिट्टी के कट्टे रखे हुए हैं, यदि किसी भी तरह की कटाव की सूचना आती है तो यहां से मिट्टी कट्टे तुरंत भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ओला-उबर कैब सर्विस का औचक निरीक्षण करेंगे अधिकारी: खाचरियावास

स्कूलों में अवकाश के लिए शाला प्रधान अधिकृत
बारिश के समय जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश या स्कूल के समय में परिवर्तन के निर्णय का अधिकार पाठशाला प्रधान को दिया गया है. इसके लिए कलेक्टर की ओर से उन्हें अधिकृत किया गया है. साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिले में ऐसे विद्यालय जहां बारिश के कारण शाला भवन या कक्षा कक्षों में दिक्कत हो तो उन्हें चिन्हित कर आवश्यक सावधानी बरतें. उन्हें इस संबंध में शाला प्रधानों को भी निर्देश जारी करने को कहा है.

सघन पौधारोपण के अधिकारियों को निर्देश
जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने सभी अतिरिक्त जिला कलेक्टरों को अधिकारियों सहित नेशनल हाईवे, जेवीवीएनएल, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को बारिश के मौसम में सघन पौधारोपण करने के निर्देश जारी किए हैं. विभागीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी से संपर्क कर अपने अधीनस्थ कार्यक्षेत्र में पौधारोपण कराएंगे. उन्हें पौधारोपण से संबंधित कार्य योजना तथा कार्यवाही की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सोमवार तक भेजने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details