जयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 23 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम का इंचार्ज आरएएस अधिकारी को बनाया गया है. प्रत्येक अधिकारी के अधीन तीन से चार पीएचसी निर्धारित की गई है. ये टीमें डोर-टू-डोर सर्वे की मॉनिटरिंग करेंगी.
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित हुई. जिसमें डोर टू डोर सर्वे के लिए टीमों का गठन किया गया. डोर टू डोर सर्वे के लिए गठित 10 से ज्यादा टीमों की ओर से प्रत्येक दिवस में किए गए सर्वे का डाटा जेडीए में बनाए गए कंट्रोल रूम में उपलब्ध करवाना होगा. ताकि संक्रमित पाए गए मरीजों की ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा सके. टीम की ओर से कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट भी दिया जाएगा.