जयपुर. कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी बना हुआ है. देशभर में कोरोना वायरस की वजह से डर का माहौल है, जिसके कारण कोरोना वायरस का असर ट्रेनों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं वायरस के संक्रमण के डर से ट्रेनों में भी यात्री भार लगातार कम होता जा रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है.
ट्रेनों पर कोरोना इफेक्ट के कारण 22 ट्रेनें रद्द वहीं कोरोना वायरस के कारण जिन ट्रेनों में यात्री भार कम हो रहा है, उन ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द करने के आदेश जारी किए हैं. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 22 रेल सेवाओं को कोरोना वायरस की वजह से यात्री भार कम होने के कारण रद्द किया है. कोरोना वायरस को लेकर रेलवे प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है, कि सभी ट्रेनों के कोच, टॉयलेट, पैंट्रीकार में नियमित सफाई की जाए. ऐसी कोच के पर्दे हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसी कोच में तापमान वृद्धि की जा रही, जिससे यात्रियों को कंबल की आवश्यकता ना पड़े. रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सैनिटाइजर और हाइपोक्लोराइट स्प्रे किया जा रहा है.
साथ ही यात्रियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे के 453 स्टेशनों पर 3500 से अधिक पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही 362 स्टेशनों पर अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, रेवाड़ी, दौसा, अलवर, हिसार और श्रीगंगानगर स्टेशनों पर टीवी के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है.
ये ट्रेनें रद्द
- गाड़ी संख्या 14809 जैसलमेर-जोधपुर रेल सेवा 21 मार्च से 1 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14810 जोधपुर-जैसलमेर 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19329 इंदौर-उदयपुर 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19330 उदयपुर-इंदौर 21 मार्च से 1 अप्रैल तक रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 19411 अहमदाबाद-अजमेर रेल सेवा 20 मार्च से 23 मार्च और 25 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद रेल सेवा 21 मार्च से 24 मार्च और 26 मार्च से 1 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19667 उदयपुर-मैसूर रेल सेवा 23 मार्च से 30 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19668 मैसूर-उदयपुर रेल सेवा 26 मार्च से 2 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय-जोधपुर रेल सेवा 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय रेल सेवा 20 मार्च से 31 मार्च तक रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22477 जोधपुर-जयपुर रेल सेवा 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें-CM गहलोत ने Tweet कर वसुंधरा और दुष्यंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
- गाड़ी संख्या 22478 जयपुर-जोधपुर रेल सेवा 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रेल सेवा 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर रेल सेवा 21 मार्च से 1 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर-दिल्ली सराय रेल सेवा 21 मार्च और 28 मार्च को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय-उदयपुर रेल सेवा 22 मार्च और 29 मार्च को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट रेल सेवा 20 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर रेल सेवा 20 मार्च से 31 मार्च तक रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली-दौराई (अजमेर) शताब्दी एक्सप्रेस 21 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12016 दौराई (अजमेर)-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 21 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस 21 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 22 मार्च से 1 अप्रैल तक रद्द रहेगी.