जयपुर. राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron in Rajasthan) का विस्फोट देखने को मिला है. जहां शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ओमीक्रोन के 21 नए मामले (21 New Cases of Omicron Found in Rajasthan) सामने आए है. कोरोना के नए वेरिएंट के विस्फोट से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एनआईवी पुणे से प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार 21 नए मामले ओमीक्रोन के देखने को मिले हैं. जिसमें जयपुर से 11, अजमेर से 6, उदयपुर से 3 और महाराष्ट्र का 1 व्यक्ति कोरोना के इस नए वायरस की चपेट में आया है. बताया जा रहा है कि इन 21 मरीजों में से पांच व्यक्ति विदेश से लौटे थे और तीन व्यक्ति इन विदेश से लौटे व्यक्तियों के संपर्क में आए थे तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद अन्य व्यक्ति भी संक्रमण की चपेट में आ गए.
पढ़ें.CM Gehlot On Omicron : ओमीक्रोन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, हमें भी रहना होगा सतर्क
फिलहाल इन सभी मरीजों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश के बाद अलग से तैयार किए गए डेडीकेटेड ओमीक्रोन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं अन्य लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है, जो इन व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं.
प्रदेश में वर्तमान समय में 43 व्यक्ति अभी तक ओमीक्रोन की चपेट में आ चुके हैं. इसमें 28 मरीज जयपुर, सीकर से 4, अजमेर से 7, उदयपुर से 3 और एक व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य से संक्रमित पाया गया है.
आज कोरोना संक्रमण के मामले
वहीं शनिवार को प्रदेश से कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले देखने को मिले हैं. जबकि एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में अजमेर से 3, भीलवाड़ा से 4, बीकानेर से 2, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 26, जोधपुर से 4, सीकर से 2, सिरोही से 2 और उदयपुर से संक्रमण का 1 मामला देखने को मिला है. जबकि कोटा में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 271 पहुंच चुका है.
उदयपुर में ओमीक्रोन के 3 मामले
लेक सिटी उदयपुर में शनिवार को ओमीक्रॉन के 3 मामले एकाएक सामने आए. पुणे स्थित लैब में भेजे गए सैंपल से एक महिला समेत दो अन्य लोग ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए. मरीजों में सवीना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण (73) एक बुजुर्ग हैं जो एमबी अस्पताल के कोरोना वार्ड भर्ती हैं. सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि संक्रमितों में 48 वर्षीय पुरुष 11 दिसंबर को नाइजीरिया से उदयपुर लौटा था. इसके बाद उसके संपर्क में आने से 46 वर्षीय पत्नी भी पॉजिटिव हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार एक बुजुर्ग सहित कुल 3 लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.
जोधपुर में दुबई से आया व्यक्ति पॉजिटिव, पॉश कॉलोनी में आए 3 मामले
जोधपुर में शनिवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए. जो भी मामले आ रहे हैं वे सभी ट्रेवल हिस्ट्री के हैं. शुक्रवार को जो 4 मामले आए है उनमें चौपानसी हाउसिंग बोर्ड निवासी एक व्यक्ति हाल ही में दुबई से लौटा था. कल उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा नोएडा, दिल्ली व गुजरात की ट्रैवल हिस्ट्री वाले तीन मामले रातानाडा स्थित उम्मेद हैरिटेज के हैं. एक ही परिवार के तीनों मामले हैं जिनमें एक पुरुष व दो महिलाएं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह ने बताया कि जोधपुर में वर्तमान में 14 एक्टिव मामले हैं. तीनों में ओमीक्रोन के लक्षण नहीं हैं.