जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार को मुख्यमंत्री सहायता कोष, कोविड-19 राहत कोष के माध्यम से मंगलवार तक कुल 209 करोड़ 38 लाख रुपए की सहायता राशि प्राप्त हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है.
CM COVID-19 Relief Fund में अब तक जमा हुए 209 करोड़ रुपए - Chief Minister reilef Fund
कोरोना जैसी विश्वव्यापी बीमारी से लड़ने में सरकार साथ कई भामाशाह निकल कर सामने आ रहे है. सीएम कोविड 19 कोष में अब तक प्रदेश भर से 209 करोड़ रुपये जमा हो चुके है.
![CM COVID-19 Relief Fund में अब तक जमा हुए 209 करोड़ रुपए CM COVID 19 Relief Fund, मुख्यमंत्री सहायता कोष](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6888143-581-6888143-1587495081920.jpg)
ये पढे़ें:निजी अस्पतालों ने किसी मरीज को बिना इलाज वापस भेजा तो होगी सख्त कार्रवाई: CM गहलोत
बता दें कि डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की ओर से कोविड-19 राहत कोष के बैंक खाते में एक करोड़ रुपए की राशि जमा कराई गई है. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, जयपुर की ओर 51 लाख और सेंट इन्फोसिस प्रा.लि. की ओर से भी 51 लाख रूपए की राशि राहत कोष में सीधे जमा कराई गई है. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू की ओर से 25 लाख रूपए की राशि कोविड-19 राहत कोष में दी गई है.