जयपुर. प्रदेश भर में सोमवार को करीब 10 महीने के बाद शिक्षण संस्थानों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए खोला गया है. स्कूलों में गाइडलाइन की पालना हो रही है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग भी शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई.
शिक्षा मंत्री के निरीक्षण में दो शिक्षक बिना मास्क मिले शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा खुद अपने गृह जिले सीकर की सरकारी स्कूलों में जायजा लेने पहुंचे तो एक स्कूल में दो शिक्षक ही कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते पाए गए. उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क तक नहीं लगाया हुआ था. मंत्री ने दोनों शिक्षकों को एपीओ करने और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिया है.
जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को सीकर जिले में खंडेला ब्लॉक के बावड़ी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां उन्होंने शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थियों से भी बात की. इन दौरान स्कूल के शिक्षक विकास शर्मा और मुकेश कुमार द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना करते नहीं दिखे. यहां तक कि दोनों ने अपने चेहरे पर मास्क भी नहीं पहन रखे थे.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए विभागीय अधिकारियों को दोनों शिक्षकों को एपीओ करने और स्कूल के प्रधानाचार्य को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.