जयपुर.देशभर में केंद्रीय कृषि कानून को लेकर चल रहे सियासी उबाल के बीच दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच राजस्थान के किसान संघर्ष समन्वय समिति ने गुरुवार को प्रदेश में तहसील और जिला स्तर पर 2 घंटे का चक्का जाम करने का ऐलान किया है.
यह चक्का जाम दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच अलग-अलग स्थानों पर होगा. माकपा से जुड़े किसान नेता संजय माधव ने इसका ऐलान किया है. किसान नेता डॉ. संजय माधव ने बताया कि केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ प्रदेश में 10 सितंबर तक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुतला दहन पर्चा वितरण और सभा व गोष्ठियों का भी आयोजन होगा.
पढ़ें:'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आधार सीडिंग हुई 4 करोड़ से अधिक, दस दिन में पूरा होगा लक्ष्य'
साथ ही विरोध प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम की किए जाएंगे. इसी संख्या में 3 दिसंबर को यह कार्यक्रम रखा गया है. वहीं, किसान नेता दारा सिंह ने बताया कि प्रदेश में अभी पंचायत राज चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में जैसे ही इन चुनावों से राजस्थान का किसान फ्री होगा फिर वह पंजाब-हरियाणा के किसानों का साथ देने के लिए दिल्ली की ओर अपना रुख करेगा.