राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को किसान संगठन करेंगे प्रदेशव्यापी चक्का जाम - Farmer leader Dr. Sanjay Madhav jaipur

जयपुर में गुरुवार को केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान संघर्ष समन्वय समिति ने तहसील और जिला स्तर पर 2 घंटे का चक्का जाम करने का ऐलान किया है. यह चक्का जाम दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच अलग-अलग स्थानों पर होगा.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को 2 घंटे का चक्का जाम

By

Published : Dec 2, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 10:03 AM IST

जयपुर.देशभर में केंद्रीय कृषि कानून को लेकर चल रहे सियासी उबाल के बीच दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच राजस्थान के किसान संघर्ष समन्वय समिति ने गुरुवार को प्रदेश में तहसील और जिला स्तर पर 2 घंटे का चक्का जाम करने का ऐलान किया है.

केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को 2 घंटे का चक्का जाम

यह चक्का जाम दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच अलग-अलग स्थानों पर होगा. माकपा से जुड़े किसान नेता संजय माधव ने इसका ऐलान किया है. किसान नेता डॉ. संजय माधव ने बताया कि केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ प्रदेश में 10 सितंबर तक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुतला दहन पर्चा वितरण और सभा व गोष्ठियों का भी आयोजन होगा.

पढ़ें:'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आधार सीडिंग हुई 4 करोड़ से अधिक, दस दिन में पूरा होगा लक्ष्य'

साथ ही विरोध प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम की किए जाएंगे. इसी संख्या में 3 दिसंबर को यह कार्यक्रम रखा गया है. वहीं, किसान नेता दारा सिंह ने बताया कि प्रदेश में अभी पंचायत राज चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में जैसे ही इन चुनावों से राजस्थान का किसान फ्री होगा फिर वह पंजाब-हरियाणा के किसानों का साथ देने के लिए दिल्ली की ओर अपना रुख करेगा.

जयपुर के चाकसू नगर पालिका चुनाव में जांच के बाद 183 नामांकन वैध, 87 निरस्त..

चाकसू नगरपालिका में मंगलवार को जांच के दौरान 87 आवेदन पत्र निरस्त हो गए. अब 165 प्रत्याशियों के 186 आवेदन बचे हैं. वहीं 3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक इच्छुक प्रत्याशी अपना आवेदन वापस ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें:कोटा: रामगंजमंडी में भाजपा के दो प्रत्याशियों का नामांकन खारिज, मिलाकर कुल 74 पर्चे हुए खारिज

इसके बाद नगर पालिका चाकसू के कुल 35 वार्डों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जाएगी और चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.

Last Updated : Dec 2, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details