जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बुधवार को1785 पॉजिटिव केस सामने आए. सबसे अधिक 331 नए केस अकेले राजधानी जयपुर में दर्ज हुए हैं, तो वहीं दूसरे नंबर पर बीकानेर में 280 पॉजिटिव केस सामने आए. बुधवार को 10 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 191629 और मरने वालों की संख्या 1877 पहुंच गई है.
जयपुर में सबसे अधिक 331 केस सामने आए पढ़ें:बूंदी में 15 दिनों में शुरू होगी कोरोना टेस्ट लैब, सैम्पलिंग बढ़ेगी और रिपोर्ट भी जल्द मिलेगी
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अजमेर से 98, अलवर से 154, बारां से 4, बाड़मेर से 21, भरतपुर से 27, भीलवाड़ा से 37, बूंदी से 4, चितौड़गढ़ से 16, दौसा से 15, धौलपुर से 6, डूंगरपुर से 23, गंगानगर से 85, हनुमानगढ़ से 11, जैसलमेर से 3, जालोर से 22, झालावाड़ से 4, झुंझुनू से 52, जोधपुर से 177, करौली से 5, कोटा से 51, नागौर से 68, पाली से 34, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 5, सवाई माधोपुर से 10, सीकर से 113, सिरोही से 44, टोंक से 7 और उदयपुर से 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.
पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हुई बुधवार को अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, जयपुर, झुंझुनू, राजसमंद, सीकर, उदयपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 1877 पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में अब तक कुल 3677569 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 191629 पहुंच चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव में से 3483561 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 2379 सैंपल अंडर प्रोसेस हैं. प्रदेश में अभी कुल 15708 केस एक्टिव हैं.