जयपुर.पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना सख्ती के साथ करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर शहर में मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 22 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं अब तक कुल 17,545 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. इनसे अब तक 1.03 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है. जयपुर शहर में लॉकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 6017 कार्रवाई की गई है. जिनसे 12.53 लाख रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है.
बता दें कि, सार्वजनिक स्थान और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 3159 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिनसे 6 लाख 31 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर अब तक 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4600 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर अब तक 12 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.
ये पढ़ें:राजनीतिक रंजिश में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला