राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक महोत्सव आज, कोरोना संकट से मुक्ति की होगी प्रार्थना

जयपुर में जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक दिवस एक साथ गुरुवार को मनाए जा रहे हैं. इस दौरान मंदिरों के आयोजन को श्रद्धालु ऑनलाइन देख सकते हैं. वहीं आयोजन के दौरान खासतौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा. वहीं श्रद्धालु कोरोना संकट से मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे.

jaipur news, Tirthankar Lord Shantinath, jain Kalyanak Festival
16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक दिवस

By

Published : May 21, 2020, 9:38 AM IST

जयपुर. जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक दिवस एक साथ गुरुवार को मनाए जा रहे हैं. इस मौके पर शहर के दिगंबर जैन मंदिरों और घरों में जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे. वही मंदिरों के आयोजन को श्रद्धालु ऑनलाइन देख सकते हैं. इस दौरान खासतौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें-गर्भवती ने किया सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय, हुक्मरानों का दावा- राजस्थान में कोई भी मजदूर पैदल नहीं चल रहा

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन के अनुसार गुरुवार सुबह मंदिरों में भगवान शांतिनाथ के अभिषेक, शांतिधारा के बाद अष्ट द्रव्य से भक्ति भाव सहित पूजा अर्चना की जाएगी. पूजा के दौरान जन्म कल्याणक और तप कल्याणक दिवस के अर्घ्य चढ़ाए जाएंगे. वहीं मोक्ष कल्याणक का प्रतीक निर्माण लड्डू चढ़ाकर निर्वाणोत्सव मनाया जाएगा. वहीं लॉकडाउन के चलते मंदिर परिसर में रहने वाले श्रद्धालुओं और पुजारी द्वारा ही भगवान की पूजा-अर्चना और महाआरती की जाएगी.

यह भी पढ़ें-कोरोना के दौरान रेगिस्तानी इलाकों में शुरू हुई पानी की किल्लत...इंसान ही नहीं जानवर भी प्यासे

जयपुर शहर के जगतपुरा शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ खोह, सूर्य नगर तारों की कूट के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अभिषेक शांतिधारा और लड्डू चढ़ाया जाएगा. इस मौके पर हजारों श्रदालु घरों में रहकर भगवान शांतिनाथ की भाव पूजा करेंगे और मोक्ष का प्रतीक लड्डू चढ़ाएंगे. उसके बाद कोरोना संकट से मुक्ति और विश्व में सुख शांति और समृद्धि के लिए शांति मंत्र का जाप करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details