राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना के 1660 नए केस, आज COVID-19 से 15 लोगों ने गंवाई जान

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जयपुर में शुक्रवार को कोरोना के 1,660 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, सुबह की रिपोर्ट में 740 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

rajasthan news, jaipur news
प्रदेश में एक दिन में सामने आए 1,660 केस

By

Published : Sep 11, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर. कोविड-19 के राजस्थान में शुक्रवार को रिकॉर्ड 1 हजार 660 केस दर्ज हुए. जहां सुबह की रिपोर्ट में जहां 740 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं, रात 10 बजे तक ये आंकड़ा 1 हजार 660 तक पहुंच गया. वहीं, पिछले 24 घण्टों में 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना मीटर की सुई प्रदेश में पॉजिटिव आंकड़ों के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी के चलते शुक्रवार को सबसे अधिक नए रिकॉर्ड 321 केस एकेले राजधानी जयपुर में दर्ज हुए है.

इसके बाद जोधपुर में 283 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर 96, अलवर 120, बांसवाड़ा 19, बारां 30, बाड़मेर 5,भरतपुर 17, भीलवाड़ा 13, बीकानेर 92, बूंदी 13, चितौड़गढ़ 45, चुरू 11, दौसा 6, धौलपुर 12, डूंगरपुर 30, गंगानगर 35, हनुमानगढ़ 22, जैसलमेर4 ,जालौर 22, झालावाड़ 19, झुंझुनू 27, करौली 9, कोटा 152, नागौर 47, पाली 33, प्रतापगढ़ 7, राजसमंद 37, सवाईमाधोपुर 4, सीकर 73, सिरोही 20, टोंक 2 और उदयपुर में 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

पढ़ें-18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र विशेष योग्यजनों का मतदाता सूची में किया जा रहा है शत प्रतिशत पंजीकरणः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को अजमेर-बांसवाड़ा-बारां-धौलपुर-जयपुर-जोधपुर-कोटा-सिरोही-उदयपुर में 1-1 और बीकानेर-राजमसंद-सीकर में 2-2 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा. जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 1 हजार 207 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 25 लाख 99 हजार 477 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 99 हजार 36 पहुंच चुकी है. वहीं, कुल पॉजिटिव में से 24 लाख 98 हजार 205 सैंपल नेगिटिव आए है और 2 हजार 236 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 15 हजार 859 केस एक्टिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details