जयपुर. कोविड-19 के राजस्थान में शुक्रवार को रिकॉर्ड 1 हजार 660 केस दर्ज हुए. जहां सुबह की रिपोर्ट में जहां 740 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं, रात 10 बजे तक ये आंकड़ा 1 हजार 660 तक पहुंच गया. वहीं, पिछले 24 घण्टों में 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना मीटर की सुई प्रदेश में पॉजिटिव आंकड़ों के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी के चलते शुक्रवार को सबसे अधिक नए रिकॉर्ड 321 केस एकेले राजधानी जयपुर में दर्ज हुए है.
इसके बाद जोधपुर में 283 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर 96, अलवर 120, बांसवाड़ा 19, बारां 30, बाड़मेर 5,भरतपुर 17, भीलवाड़ा 13, बीकानेर 92, बूंदी 13, चितौड़गढ़ 45, चुरू 11, दौसा 6, धौलपुर 12, डूंगरपुर 30, गंगानगर 35, हनुमानगढ़ 22, जैसलमेर4 ,जालौर 22, झालावाड़ 19, झुंझुनू 27, करौली 9, कोटा 152, नागौर 47, पाली 33, प्रतापगढ़ 7, राजसमंद 37, सवाईमाधोपुर 4, सीकर 73, सिरोही 20, टोंक 2 और उदयपुर में 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.