राजस्थान

rajasthan

Corona Update: प्रदेश में 4 की मौत के साथ कोरोना के 159 नए केस, कुल आंकड़ा 3300 के पार

By

Published : May 6, 2020, 11:00 PM IST

प्रदेश में कोरोना वायरस के केस दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. जहां पिछले 24 घंटों में कुल 159 नए केस सामने आए हैं. साथ ही 4 मरीजों ने इस बीमारी से अपनी जान खो दी है. प्रदेश में कुल कोरोना वायरस का आंकड़ा 3317 हो गया गया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट

जयपुर.प्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में 159 नए मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल आंकड़ा 3317 पहुंच चुका है. वहीं आज 4 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है, जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 93 हो गया है.

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट

आज के आंकड़े

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अजमेर से 5, अलवर से 3, भरतपुर से 1, चित्तौड़गढ़ से 1, धौलपुर से 2, डूंगरपुर से 2, जयपुर से 43, जालोर से 3, झालावाड़ से 3, जोधपुर से 50, करौली से 1, पाली से 12, राजसमंद से 1, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 1 और बीएसएफ से 30 मामले पॉजिटिव देखने को मिले हैं.

पढ़ें-जयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय

इसके अलावा प्रदेश में 4 मरीजों की मौत हुई इस बीमारी के चलते हुई है. जयपुर से 1, जोधपुर से 1, करौली से 1 और सवाई माधोपुर से 1 मरीज की मौत हुई है.


अबतक किस जिले में कितने केस

आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 182, अलवर से 16, बांसवाड़ा से 66, बारां से 1, बाड़मेर से 3, भरतपुर से 116, भीलवाड़ा से 39, बीकानेर से 38, चितौड़गढ़ से 100, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 17, डूंगरपुर से 9, हनुमानगढ़ से 11 मिले हैं.

पढ़ें:जयपुर: शराब की दुकानें खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया शहर का दौरा

वहीं राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 1090, जैसलमेर से 35, जालोर से 3, झालावाड़ से 45, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 812, करौली से 4, कोटा से 221, नागौर से 119, पाली से 40, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 6, सवाई माधोपुर से 9, सीकर से 8, टोंक से 136, उदयपुर से 15 मामले अब तक देखने को मिले हैं.

वहीं बीएसएफ के 30 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 2 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.

1 लाख से ज्यादा लोगों की हुई सैंपलिंग

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 139580 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 134172 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2091 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 1739 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद 1275 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 93 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details