राजस्थान

rajasthan

आचार संहिता के चलते बैक डेट में 151 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले

By

Published : Jan 6, 2021, 1:09 PM IST

आचार संहिता लगने के बावजूद चिकित्सा महकमें में बड़े स्तर पर फेरबदल का दौर अभी भी जारी है. बैक डेट में 145 चिकित्सक और 6 डीसीओ के तबादले किए गए हैं. ये सूची शासन उप सचिव संजीव कुमार के आदेश से जारी हुई.

Health Minister Raghu Sharma , 151 medical officers transferred in Rajasthan
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

जयपुर. आचार संहिता लगने के बावजूद चिकित्सा महकमें में बड़े स्तर पर फेरबदल का दौर अभी भी जारी है. बैक डेट में 145 चिकित्सक और 6 डीसीओ के तबादले किए गए हैं. ये तबादला सूची 31 दिसंबर की डेट से जारी की गई है. वहीं, इस सूची में पूर्व किए गए तबादलों के संशोधन भी शामिल हैं.

बता दें, शासन उप सचिव संजीव कुमार के आदेश से यह सूची जारी हुई. इस सूची में खास बात यह है कि इससे पूर्व जो सूची निकाली गई थी, उसमें इन चिकित्सकों का नाम था. वहीं, अंदरखाने की बात करें तो इन तबादलों में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अलावा विधायकों की डिजायर को देखते हुए सूची जारी हुई है. कुल मिलाकर इस बार के तबादलों को देखते हुए 151 चिकित्सा अधिकारियों की यह लिस्ट अंतिम लिस्ट हो सकती है.

यह भी पढ़ेंःसिरोही: हिल स्टेशन पर सर्दी का सितम जारी, न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 दर्ज

दरअसल, चिकित्सा विभाग में अभी तक 3 हजार के करीब तबादले हुए हैं. जिसमें पूरी कोशिश की गई है कि विधायक, जनप्रतिनिधि और संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों की डिजायर को तवज्जों दी गई है. इससे चिकित्सा महकमे में जो खाली पड़े पद हैं उनकी पूर्ति होगी. साथ ही चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने खुद इसकी मॉनिटरिंग की है, ताकि डिजायर के हिसाब से ऐसी स्थिति न हो कि खाली पद खाली रह जाएं और जहां पहले से पद भरे हैं वहां कोई एडिशनल लग जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details