जयपुर.राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 14,468 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कारण 59 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 3,389 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं, जबकि कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 467875 पहुंच गया है और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या पहली बार एक लाख से अधिक पहुंच गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 623, अलवर से 756, बांसवाड़ा से 235, बारां से 292, बाड़मेर से 333, भरतपुर से 132, भीलवाड़ा से 602, बीकानेर से 634, बूंदी से 127, चित्तौड़गढ़ से 270, चूरू से 350, दौसा से 301, धौलपुर से 148, डूंगरपुर से 287, गंगानगर से 160, हनुमानगढ़ से 127, जयपुर से 2317, जैसलमेर से 106, जालौर से 115, झालावाड़ से 149, जोधपुर से 1921, झुंझुनू से 49, करौली से 164, कोटा से 1126, नागौर से 168, पाली से 345, प्रतापगढ़ से 85, राजसमंद से 306, सवाई माधोपुर से 133, सीकर से 395, सिरोही से 281, टोंक से 216, उदयपुर से 1215, संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 107157 पहुंच गई है.