राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में Corona के 144 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 11,020 पर

By

Published : Jun 9, 2020, 12:51 PM IST

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 144 नए के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 11,020 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल 251 लोगों की मौत हो गई है.

Rajasthan corona update,जयपुर न्यूज
राजस्थान में कोरोना के 144 नए केस

जयपुर.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 144 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 11,020 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई.

राजस्थान में कोरोना के 144 नए केस

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलवर से 11, बाड़मेर से 4, भरतपुर से 30, बीकानेर से एक, चूरू से 7, दौसा से 3, डूंगरपुर 1, श्रीगंगानगर से 1, जयपुर से 61, जालौर से 2, झालावाड़ से 2, जोधपुर से 8, कोटा से 6, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 5 और अन्य राज्य से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही कोरोना से अजमेर में 1, जयपुर में 2, जोधपुर में 1 और एक अन्य राज्य के मरीज की मौत हुई है.

मौत का आंकड़ा 251 पर पहुंचा

जिलेवार कोरोना के कुल आंकड़े...

  • अजमेर - 368
  • अलवर - 161
  • बांसवाड़ा - 89
  • बारां - 60
  • बाड़मेर - 110
  • भरतपुर - 662
  • भीलवाड़ा - 176
  • बीकानेर - 113
  • बूंदी - 7
  • चितौड़गढ़ - 198
  • चूरू - 161
  • दौसा - 73
  • धौलपुर - 69
  • डूंगरपुर - 381
  • श्रीगंगानगर - 10
  • हनुमानगढ़ - 30
  • जयपुर - 2321
  • जैसलमेर - 74
  • जालोर - 172
  • झालावाड़ - 331
  • झुंझुनू - 163
  • जोधपुर - 1887
  • करौली - 29
  • कोटा - 530
  • नागौर - 503
  • पाली - 602
  • प्रतापगढ़ - 14
  • राजसमंद - 162
  • सवाई माधोपुर - 45
  • सीकर - 296
  • सिरोही - 210
  • टोंक - 175
  • उदयपुर - 587

राजस्थान में अबतक बीएसएफ के 50 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 39 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में अब तक 5,18,350 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 5,03,280 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4050 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें.जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में कोरोना विस्फोट, एक ही परिवार के 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

साथ ही प्रदेश में अब तक 8182 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 7779 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में 2587 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 3151 प्रवासी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details