जयपुर. शहर के नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. आखिरी दिन सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ नामांकन का दौर दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला. इस दौरान दोनों नगर निगम में 1290 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया.
जयपुर के दोनों निगमों में 1425 नामांकन बता दें कि नगर निगम चुनाव को लेकर कुल 1425 अभ्यर्थियों ने 1544 नामांकन दाखिल किए हैं. सोमवार को 1290 अभ्यर्थियों ने 1396 नामांकन दाखिल किए. जयपुर हेरिटेज में सोमवार को 508 अभ्यर्थियों ने 551 नामांकन दाखिल किए. इस तरह हेरिटेज में अब तक कुल 549 अभ्यर्थियों ने 598 नामांकन दाखिल किया.
यह भी पढ़ें.जयपुर नगर निगम चुनाव: भाजपा के 2 और कांग्रेस के 1 प्रत्याशी का नामांकन नहीं हुआ जमा
नगर निगम जयपुर ग्रेटर में सोमवार को के लिए 782 अभ्यर्थियों ने कुल 845 नामांकन दाखिल किए. इस तरह कुल 876 अभ्यर्थी 946 नामांकन दाखिल कर चुके हैं. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं और 23 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.
नहीं हुई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट परिसर में सहित अन्य नामांकन केंद्रों पर भीड़ देखी गई. अभ्यर्थियों के साथ उनके प्रस्तावक और समर्थक भी केंद्रों तक पहुंचे थे लेकिन किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की. जिला प्रशासन की ओर से भी सोशल डिस्टेंसिंग पालना कराने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई. कलेक्टर परिसर के बाहर की तरफ भी समर्थकों और अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आई. हालांकि, सभी नामांकन कक्ष के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात रहा.
सुबह से ही लगने लगा तांता
निगम चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए सोमवार सुबह से ही अभ्यर्थियों का तांता लगा रहा. कांग्रेस और भाजपा की सूची देरी से जारी होने के कारण सोमवार को अभ्यर्थियों की काफी भीड़ दिखाई दी. कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस नेता मनोज मुद्गल, पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक सहित कई नेताओं ने अपने नामांकन दाखिल किए.
महिलाओं ने भी पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी जताई. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अभ्यर्थियों ने भी नामांकन दाखिल किए. जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 10 और हेरिटेज में एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया.