राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का होगा वैक्सीनेशन, जिला प्रशासन जुटी तैयारी में

1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा के बाद जयपुर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है. जिला प्रशासन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन साइट्स की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है.

jaipur latest news,  rajasthan latest news
18 साल से अधिक उम्र के लोगों का होगा वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 25, 2021, 3:25 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसके लिए जिला प्रशासन भी इसकी तैयारी में जुट गया है. जहां प्रशासन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन साइट्स की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार का कहना है कि 18 साल से अधिक के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी हमारी ओर से पूरी है. पिछले 1 महीने से कोविड वैक्सीन लगाने का सिलसिला लगातार जारी है.

18 साल से अधिक उम्र के लोगों का होगा वैक्सीनेशन

फिलहाल 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और यह अभियान लगातार अच्छी तरह से चल रहा है. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो जयपुर जिले में सबसे अधिक वैक्सीनेशन का काम हो रहा है. असके अलावा वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह है और हर कोई यह वैक्सीन लगावाना चाहता है. अशोक कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से अपील की है कि जो भी व्यक्ति वैक्सीन के लिए पात्रता रखता है, उसे वैक्सीन लगवानी चाहिए.

पढ़ें:महाराणा प्रताप विवाद मामले में कटारिया ने फिर की क्षमा याचना, सुनिये क्या कहा

साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इसलिए सभी को वैक्सीन लगानी चाहिए. बता दें कि 1 मई से 18 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ी चुनौती होगी. लेकिन जयपुर जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए हमने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अपनी साइट्स की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. स्टाफ भी लगा दिया गया है.

अशोक कुमार ने बताया कि वैक्सीन को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट ने अपनी पॉलिसी में भी बदलाव किया है. अब राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार प्राइवेट को भी वैक्सीन देगी. इस तरह से सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन 45 साल से अधिक उम्र के लिए वैक्सीनेशन जैसे चल रहा है, वैसे ही चलता रहेगा. 18 साल से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की जो गाइडलाइन होगी. उसकी पूरी तरह से पालना की जाएगी. साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी स्काउट गाइड आदि की मदद भी ली जाएगी. एनजीओ, सामाजिक संगठनों और अन्य वॉलिंटियर्स का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details