जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से साइबर ठगों ने एक कमर्शियल साइट के नाम पर एक महिला से लाख रुपए की ठगी कर ली. ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली एक महिला को लकी ड्रॉ में लैपटॉप निकलने का झांसा देकर ठगों ने महिला के खाते से डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली. ठगी का शिकार हुई वैशाली नगर निवासी हिमाद्री शर्मा ने ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है.
पीड़ित महिला ने वैशाली नगर थाने में दी गई शिकायत दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने उसे फोन कर खुद को अमेजॉन कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए लकी ड्रॉ में एक नामी कंपनी का महंगा लैपटॉप जीतने का झांसा दिया. उसके बाद जीता गया लैपटॉप पाने के लिए 9999 रुपए जीएसटी शुल्क अदा करने को कहा. पीड़ित महिला अमेजॉन से काफी शॉपिंग करती है. जिसके चलते वो ठगों के झांसे में आ गई और अपने बैंक खाते और एटीएम कार्ड की जानकारी ठगों के साथ साझा कर दी. इसके बाद ठगों ने महिला के मोबाइल पर आए ओटीपी कोड के बारे में जानकारी मांगी और फिर उसके बाद महिला के बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए.