बीकानेर. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह मंगलवार को बीकानेर पहुंचे. जिले के नाल एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से शेखावत सीधे जूनागढ़ किला पहुंचे. जहां शेखावत बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी की माता और बीकानेर रियासत की पूर्व महारानी पदमा कुमारी के निधन पर शोक सभा में शामिल हुए.
शेखावत ने पूर्व महारानी की मृत्यु पर शोक जताया इस दौरान उन्होंने पूर्व महारानी के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की और विधायक सिद्धि कुमारी को ढांढस बंधाया. करीब 15 मिनट तक शोक सभा में मौजूद रहने के बाद शेखावत बीकानेर पश्चिम से पूर्व विधायक गोपाल जोशी की कुशल क्षेम पूछने उनके होटल पहुंचे. जहां बंद कमरे में गोपाल जोशी से बातचीत की. दोनों के बीच शिष्टाचार भेंट हुई. इसके बाद शेखावत बीकानेर के गांधीनगर स्थित अपनी बहन के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.
बीकानेर पश्चिम से पूर्व विधायक गोपाल जोशी के साथ शेखावत इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से भी रूबरू हुए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को लेकर कहा कि केंद्र सरकार हर कदम पर राज्य सरकार के साथ है और राज्यों के हितों की रक्षा करने में कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्यों की जरूरत के मुताबिक केंद्र सरकार से जितना बन सकता है, उतना सहयोग किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःबाड़ेबदी में कांग्रेस विधायकों के लिए रखा गया सेमिनार, मुख्य वक्ता होंगे वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले
बता दें कि शेखावत के बीकानेर के संक्षिप्त दौरे में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, महामंत्री मोहन सुराणा और युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी समेत अनेक नेता कार्यकर्ता भी साथ रहे.