बीकानेर. प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल स्टूडेंट के प्रवेश के लिए एनआरआई कोटे से प्रवेश की प्रक्रिया के लिए कुछ सीटें आरक्षित करने और एमबीबीएस में फीस बढ़ोतरी को लेकर पिछले एक महीने से विरोध कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स ने सोमवार से बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.
दरअसल, बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के साथ ही पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में भी इन स्टूडेंट्स में अपना अनिश्चितकालीन धरने का दावा किया है. इन स्टूडेंट्स का कहना है कि सरकारी कॉलेजों में कोटे से सीटें भरने का सरकार का फैसला पूरी तरह से गलत है और अगर सरकार को एनआरआई कोटे से सीटें भरनी है तो सोसायटी के अधीन संचालित होने वाले कॉलेजों में यह प्रक्रिया करनी चाहिए. इसके अलावा मेडिकल स्टूडेंट्स की फीस में एकाएक सरकार ने कई गुना फीस बढ़ा दी जो कि बिल्कुल गलत है. क्योंकि एक और सरकार सबको शिक्षित करने और उच्च शिक्षा में सुविधाएं बढ़ाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर अचानक फीस बढ़ोतरी कर दी.