राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री और उसके सरदार राहुल गांधी, राजस्थान में इसके सरदार CM गहलोत: अरुण सिंह - Rajasthan News

राजस्थान भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कई मुद्दों का जवाब दिया.

Arun Singh on Bikaner tour,  Rajasthan News
अरुण सिंह

By

Published : Aug 21, 2021, 1:25 PM IST

बीकानेर. प्रदेश भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर आए अरुण सिंह ने शनिवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है और उसके सरदार राहुल गांधी हैं. राजस्थान में इस फैक्ट्री के सरदार अशोक गहलोत हैं.

पढ़ें- भाजपा 2023 में विकास के मुद्दे पर राजस्थान में सरकार बनाएगी: अरुण सिंह

उन्होंने कहा कि कोविड-19 में केंद्र सरकार ने बेहतर काम किया, लेकिन राजस्थान की सरकार हमेशा केंद्र सरकार को कोसती रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के मंत्री हर बार केंद्र सरकार पर राजस्थान की मदद नहीं करने का आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन रेलवे, पानी और बिजली क्षेत्र में केंद्र सरकार ने काफी पैसा राजस्थान को दिया है. राजस्थान के भाजपा के सांसद और मंत्री लगातार राजस्थान के विकास के मुद्दे पर अपनी आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन राजस्थान के कांग्रेस के मंत्री और मुख्यमंत्री केवल आरोप प्रत्यारोप का दौर चला रहे हैं.

कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री

पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है मुख्यमंत्री का चेहरा

राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के भीतर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रहे घमासान के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. यह सब पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है कि चुनाव चेहरे के आधार पर लड़ा जाएगा या सामूहिक रुप से पार्टी नेतृत्व चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह पार्लियामेंट्री बोर्ड का मामला है और आम कार्यकर्ताओं का इसमें सीधा हस्तक्षेप नहीं होता है.

नहीं दे पाए महंगाई को लेकर कोई जवाब

पत्रकार वार्ता में मोदी सरकार के कामकाज को गिनाते हुए तारीफ कर रहे अरुण सिंह से जब पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सवाल किया गया तो वे उन्हें टालते हुए नजर आए. इसके अलावा दूसरे काम की गिनाते नजर आए. साथ ही महंगाई से जुड़े सीधे सवालों पर टालमटोल का रवैया अपनाते रहे.

मंत्री कल्ला और सरकार पर भी खड़े किए सवाल

इस दौरान अरुण सिंह ने बीकानेर की रेलवे फाटक की समस्या को उठाया. साथ ही बिजली कंपनी के मुद्दे को लेकर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला पर भी सवाल खड़े किए. मंत्री कल्ला पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री जब विपक्ष में थे तब बिजली कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे थे, लेकिन अब जब खुद सरकार में उर्जा मंत्री हैं तब बिजली कंपनी पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं और सांठगांठ कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details