बीकानेर. एक ओर प्रदेश सरकार चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने और चिरंजीवी योजना के माध्यम से हर व्यक्ति को ₹10,00000 तक का बीमा करते हुए मुफ्त इलाज देने के लिए काम करने की बात कहती है तो वहीं धरातल पर कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें निकल कर आती हैं जो दावे को खारिज (Absence Of Medical Staff in urban primary health center Bikaner) करती हैं.बीकानेर में मंगलवार को शहरी क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ ऐसा ही दिखा.
यहां पिछले कई सालों से चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार चिकित्सा अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचित भी किया. बावजूद इसके स्थिति में सुधार नहीं हुआ. प्रशासन की निष्क्रियता से आजिज आ आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ (urban primary health center Bikaner locked up) दिया. शहर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने मौजूद चिकित्सा स्टाफ को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर से बाहर करते हुए सभी कमरों के और मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. उच्च अधिकारियों तक तालाबंदी की सूचना पहुंचाई गई.