बीकानेर. पंचायत चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आते नजर आ रहे हैं. वहीं जिला परिषद के चुनाव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के बेटे रवि शेखर चुनाव हार गए हैं. खाजूवाला से विधायक गोविंद मेघवाल की पत्नी और बेटी भी चुनाव मैदान में हैं. जिसके चलते गोविंद मेघवाल और अर्जुन राम मेघवाल के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया था.
जिला परिषद के वार्ड 23 से गोविंद मेघवाल की पत्नी आशा देवी ने रवि शेखर को करीब 2500 वोटों से हरा दिया है. वहीं गोविंद मेघवाल की बेटी और खाजूवाला से निवर्तमान प्रधान सरिता चौहान भी वार्ड 24 से चुनाव जीत गई हैं. सरिता चौहान को कांग्रेस की ओर से जिला प्रमुख का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
गोविंद मेघवाल के बेटा-बेटी और पत्नी तीनों चुनाव जीते...
परिणाम आने के बाद सरिता चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह चुनाव परिणाम उनके पिता के 2 साल में किराए कार्यों का नतीजा है. दरअसल गोविंद मेघवाल ने पंचायत चुनावों में अपने परिवार जनों को टिकट दिए थे, जिसके बाद उन पर परिवारवाद के आरोप लगे, लेकिन चुनाव परिणाम में अपनी पत्नी-पुत्री के साथ ही पंचायत समिति सदस्य के तौर पर अपने बेटे को भी चुनाव जिताने में वे सफल रहे.
पढ़ें:Results LIVE : मतगणना जारी, उदयपुर में कांग्रेस का दबदबा तो वहीं डूंगरपुर में BTP आगे
परिवारवाद पर क्या बोली सरिता चौहान...