बीकानेर. जिले में दो दिनों से शराब के ठेकेदारों को धमकाने और कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जिससे शराब व्यापारी दहशत में है. इस तरह की वारदातों के बाद अब सभी शराब व्यापारियों ने इकट्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए इस संबंध में रेंज आईजी को ज्ञापन भी सौंपा.
शराब ठेकेदारों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रेंज आईजी को ज्ञापन सौंपा फ्री में शराब देने का बना रहे बदमाश दबाव
प्रदर्शन कर रहे शराब ठेकेदारों ने बताया कि फ्री में शराब लेने के लिए बदमाश दबाव बना रहे हैं. अगर उनको फ्री में शराब नहीं दी जाती है तो वे सेल्समैन के साथ मारपीट करते है. जान से मारने की धमकियां देते है. जिसके बाद जिले भर के शराब ठेकेदार डर के माहौल में काम करने को मजबूर हैं. ज्ञापन सौंपने आए एक शराब ठेकेदार ने बताया कि व्यास कॉलोनी क्षेत्र में संचालित शराब के ठेकों पर पिछले कुछ दिनों से सेल्समैनों के साथ मारपीट की जा रही है. आपराधिक प्रवृति के लोग शराब ठेकों में पार्टनरशिप देने और उनको फ्री में शराब देने की धमकी दे रहे है.
शुक्रवार को लगाई थी ठेके में आग
बता दें कि शुक्रवार शाम को 20 से 25 लोग बोलेरो में बैठकर आए और ठेके पर काम करने वाले लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं हवा में फायरिंग करते हुए ठेके में आग तक लगा दी. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गए. इन घटनाओं के बाद से ही शराब ठेकेदार दहशत में हैं. वहीं दूसरे शराब ठेकेदार ने बताया कि शुक्रवार शाम को ही घड़सीसर ठेके पर दो बदमाश आए और उन्होंने फ्री में शराब देने के लिए धमकाने लगे. जिसके बाद वहां से भाग गए. ऐसी ही एक वारदात 2 दिन पहले मालासर ठेके पर भी हुई थी. जिसके बाद से शराब व्यापारियों में भारी भय व्याप्त है.
पढ़ें: बीकानेर में शराब के ठेके में बदमाशों ने लगाई आग
शराब की दुकानों को बंद रखकर जताया विरोध
ठेकेदारों ने कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की तो वो ठेकों पर ताला लगाकर चाबियां जिला प्रशासन को सौंप देंगे. वहीं शराब ठेकेदारों ने दो घंटे तक शराब की दुकानों को बंद रखकर भी अपना विरोध जताया.