राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंश्योरेंस क्लेम दिलाने के नाम पर पुलिसकर्मी से करीब 9 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज - नामजद मामला दर्ज

बीकानेर में इंश्योरेंस क्लेम दिलाने के नाम पर एक पुलिसकर्मी से करीब 9 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी ने सदर थाना में ठगी करने वाले के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.

fraud of rs nine lakh
इंश्योरेंस क्लेम दिलाने के नाम पर पुलिसकर्मी से ठगी

By

Published : Mar 3, 2021, 6:45 AM IST

बीकानेर.सदर थाने में एक पुलिसकर्मी से इंश्योरेंस क्लेम दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल बबली शर्मा की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. घटना के वक्त बबली शर्मा एक ऑटो में सवार थीं और इसी दौरान हादसे में घायल हो गईं. बाद में उनकी मौत हो गई और उसके बाद मृतका के पुत्र ने इंश्योरेंस कंपनी से इसका क्लेम किया.

पढ़ें :बीकानेर: इंदिरा रसोई का नियमित निरीक्षण कर भोजन की गुणवता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश

कई महीनों तक चक्कर काटने के बाद भी क्लेम नहीं मिला. जिसके बाद इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति ने उसे 25 लाख रुपये का क्लेम पास करवाने की एवज में 9 लाख ले लिए. मृतका के पुत्र परिवादी शेखर ने रिपोर्ट में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. मृतका हेड कांस्टेबल के पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details