राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर स्थापना दिवस पर नेताओं ने दी बधाई, रोक के बाद भी उड़ी पतंग

बीकानेर के 532 स्थापना दिवस पर राजनेताओं ने नगर वासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं, कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे के चलते पतंगबाजी बैन होने के बावजूद लोग अपने घरों की छत पर पतंगबाजी करते हुए नजर आए.

बीकानेर स्थापना दिवस , बीकानेर न्यूज़ , लॉकडाउन की पालना , बीकानेर दिवस पर पतंगबाजी , bikaner foundation day , bikaner news , bikaner 532 foundation day
बीकानेर स्थापना दिवस

By

Published : Apr 26, 2020, 8:57 AM IST

बीकानेर.बीकानेर की स्थापना के 532 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर जहां राजनेताओं ने जहां बीकानेर वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. तो वहीं इस बार स्थापना दिवस के आयोजन पर कोरोना वायरस की मार भी नजर आ रही है. जिसके तहत हर साल इस अवसर पर होने वाली धूल इस साल लॉकडाउन के चलते दिखाई नहीं दी.

पढ़ें : स्थापना दिवस स्पेशलः 533 साल का हुआ बीकानेर

वहीं बीकानेर नगर की स्थापना के 532 साल पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, उर्जा मंत्री बीडी कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने नगर वासियों को बधाई दी है. वहीं इस मौके पर हर साल हुए जाने वाले 2 दिन के कार्यक्रम को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आयोजित नहीं किया गया हैं.

वहीं बीकानेर में आखाबीज और आखातीज को दो दिन तक लगातार पतंगबाजी जोरों पर होती है. लेकिन इस बार पतंगबाजी पर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने लॉकडाउन के चलते रोक लगा दी है. लेकिन वहीं जिला प्रशासन की रोक के बावजूद शहर में लोग अपने घरों कि छत पर पतंगबाजी करते नजर आए.

ये पढ़ें-स्थापना दिवस स्पेशलः 533 साल का हुआ बीकानेर

हालांकि हर साल आखाबीज और आखातीज को दो दिन तक लगातार होने वाली पतंगबाजी की धूम इस साल देखने को नहीं मिल रही. प्रशासन की रोक के बाद लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही रहे और पतंगबाजी का आनंद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details