बीकानेर.कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने हर चीज को प्रभावित किया है. कोरोना का प्रभाव में परंपराओं और त्योहारों पर पड़ा है. खासतौर से बीकानेर में आने वाले समय में नगर स्थापना दिवस है तो वहीं पवित्र रमजान माह भी शुरू हो रहा है. लेकिन, कोरोना के चलते इस पर असर देखने को मिल रहा है.
दरअसल, कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद हर जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है. शनिवार को बीकानेर का स्थापना दिवस है और इन दो दिनों में बीकानेर में जमकर पतंगबाजी होती है. लेकिन, इस बार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने पतंगबाजी पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
ये पढ़ें:पीएम पर रघु शर्मा के बयान पर सियासत तेज...पूनिया ने किया पलटवार
वहीं दूसरी और पवित्र रमजान माह भी 25 तारीख से शुरू हो रहा है. ऐसे में रोजेदार भी मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज नहीं पढ़ पाएंगे. इसको लेकर भी जिला कलेक्टर ने पिछले दिनों सभी समाजों के गणमान्य लोगों के साथ ही धर्म गुरुओं के साथ बैठक की थी.
बीकानेर के फोटो जर्नलिस्ट कहते हैं कि संक्रमण को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है और इस मुश्किल समय में सबको साथ रहना है. ऐसे में इस बार घरों में रहकर ही इबादत करनी होगी और बीकानेर की स्थापना दिवस के मौके पर सभी समाज और धर्मों के लोग उत्साह से भागीदारी निभाते हैं, लेकिन सबको मिलकर कोरोना को हराना है.