बीकानेर. केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद को लेकर लेकर बीकानेर में मिला जुला असर देखने को मिला. शहर के प्रमुख मार्गों और बाजारों में जहां अलसुबह कुछ दुकानें खुली तो वहीं, बाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाजार में पहुंच कर दुकाने बंद करवाई.
कृषि कानून के विरोध में वामपंथी कार्यकर्ता रालोपा कार्यकर्ता और कांग्रेसी कार्यकर्ता अलग-अलग बाजार में घूमते नजर आए. इस दौरान अनाज मंडी के साथ ही शहर के मार्गों और प्रमुख बाजारों में दुकानदारों ने जहां दुकानें खुली लेकिन बाद में बंद करवाने पहुंचे लोगों के चलते अपनी दुकानें बंद कर दी. तो वहीं, कुछ लोगों ने बंद समर्थकों के जाने के बाद फिर से दुकानें खोल ली.