राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में फिर बढ़ी कोरोना महामारी, गुरुवार को मिले 6 मरीज

पूरी तरह से कोरोना पर नियंत्रण होने के बाद एक बार फिर बीकानेर में कोरोना ने दस्तक दे दी है. बीकानेर में गुरुवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

bikaner news, बीकानेर में कोरोना मरीज
बीकानेर में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Feb 26, 2021, 6:34 AM IST

बीकानेर. कोरोना वैक्सीन आने से पहले ही बीकानेर में कोरोना पर नियंत्रण नजर आने लग गया था, लेकिन एक बार फिर बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बीकानेर में गुरुवार को कोरोना के कुल छह पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, पिछले 2 दिनों में बीकानेर में कोरोना के कुल 16 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. फरवरी माह में शुरुआत के 23 दिनों में महज पांच पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे.

पढ़ें:राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षा 6 मई से, परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी

गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले रोगियों में 2 मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र के हैं, वहीं 4 कोरोना पॉजिटिव गंगाशहर के निवासी हैं. बीकानेर में लगातार दूसरे दिन कोरोना मिलाकर कुल 16 पॉजिटिव रिपोर्ट होने के बाद जिला कलेक्टर ने नमित मेहता ने स्थिति की समीक्षा की और कोविड-19 की पालना को लेकर भी लोगों से अपील की.

पढ़ें:'भारत व्यापार बंद' के तहत जयपुर में नहीं बंद होंगे बाजार, CM को सौंपेंगे ज्ञापन

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना नियंत्रण को लेकर पूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए. साथ ही जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी तक कोरोना वायरस गया नहीं है और एक छोटी सी लापरवाही समाज के लिए भारी पड़ सकती है. ऐसे में मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग लगातार जारी रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details