भीलवाड़ा. प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रामधाम इलाके में शनिवार को दो हमलावरों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने तीन से चार बार युवक पर चाकू से वार किए जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
भीलवाड़ा में चाकूबाजी, युवक पर दो हमलावरों ने किया ताबड़तोड़ वार - युवक पर चाकू से वार
भीलवाड़ा के रामधाम इलाके में दो हमलावरों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.
युवक पर दो हमलावरों ने किया ताबड़तोड़ वार
दिनदहाड़े हुई इस चाकूबाजी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. उधर घायल को इलाज के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश कर रहे हैं.